इंडियन सोशल ग्रुप
इंडियन सोशल ग्रुप की बुनियाद
तारीख : 27 मार्च 2004 बरोज़ सनीचर
इंडियन सोशल ग्रुप को बनाने का मक्सद था के नौजवानों की सलाहियत बेहतर तरीके से लोगों के सामने लाना. उन के लिए मालूमात फराहम करना. इस ग्रुप के ज़रिये बहोत सारे सोशल प्रोग्राम लिए गए. कई लोगों ने इस ग्रुप को सराहा भी, नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लिया. जज़्बात थे जिनको लेकर कुछ अच्छा करने की चाहत थी. इंडियन ग्रुप का कॉल था "हम बना रहे हैं बेहतर कल की तस्वीर"
मुझे बड़ी ख़ुशी होती थी जब लोग प्रोगाम में अपना कीमती वक्त देते और बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते. मैंने बच्चों के भी कई प्रोग्राम लिए बच्चे भी ख़ुशी ख़ुशी शामिल होते. मेरे ससुरजी शब्बीर शहीद साहब की मदत से प्रोग्राम की ख़बरें लोकमत समाचार और मुख्तलिफ अख़बार में छपती.